Breaking News

बदमाशों ने की पुलिसकर्मियों की पिटाई ,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल




ए कुमार

बिजनौर ।। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ में सड़क पर विवाद होता देख रुके 2 पुलिसकर्मियों ने जब विवाद का कारण पूछा तो दबंगों ने पुलिसकर्मियों की राइफल छीन कर उन पर हमला कर दिया और राइफल लेकर फरार हो गए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उधर राइफल छीने जाने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर पहुंची फोर्स ने अज्ञात बदमाशों की काफी कांबिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई फिलहाल एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों के का गठन किया है और रवाना कर दिया है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने व राइफल बरामद करने के बाद बयां करती नजर आ रही है।






 दरअसल अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर भूतपुरी तिराहे के पास कुछ लोगों में आपस में कहासुनी हो रही थी इसी दौरान रात्रि में सूचना पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी ने जब आपस में वाद विवाद का कारण पूछा तो दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला करते हुए एक पुलिसकर्मी के राइफल छीन ली और जमकर राइफल से हमला कर दिया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । उधर वायरल वीडियो पर बिजनौर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में चार टीमों का गठन किया है और एसपी के नेतृत्व में चारों टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है । फिलहाल दबंग और बदमाशों की तलाश में बिजनौर पुलिस खाक छान रही है तथा जल्द ही बदमाशों को पकड़ने व राइफल बरामद करने की बात की जा रही है।


बाईट---प्रवीन रंजन एसपी सिटी बिजनौर