बलिया एक्सप्रेस की खबर ने दिखाया असर : शाम 5 बजे से शुरू हुई धान की खरीद
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता से उठाकर अधिकारियों की तंद्रा को तोड़ने की बलिया एक्सप्रेस की मुहिम को गुरुवार को एक बार फिर सफलता मिली है । बलिया एक्सप्रेस को पता चला कि फेफना विधायक व मंत्री उपेन्द्र तिवारी जी के क्षेत्र में स्थित कथरिया का धान क्रय केंद्र पर प्रभारी व अन्य कर्मियों के नही पहुंचने के कारण दिन के साढ़े बारह बजे तक धान का क्रय शुरू ही नही हुआ था । टोकन व धान के साथ किसान क्रय केंद्र पर सुबह से ही जमे हुए थे लेकिन कोई उनकी फरियाद सुनने वाला नही था ।
बलिया एक्सप्रेस ने इस लापरवाही को उजागर करते हुए अपने बलिया एक्सप्रेस पोर्टल पर खबर चलायी ,तब जाकर पौने चार बजे प्रभारी समेत अन्य कर्मी पहुंचे और पांच बजे से क्रय शुरू हुआ । यह तब और बड़ी बात हो जाती है जब मंत्री जी उसी क्षेत्र में थे,बावजूद अधिकारियों को तनिक भी खौफ नही था कि मंत्री जी के संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही तक हो सकती है ।
अंत भला तो सब भला, बलिया एक्सप्रेस के पाठकों की सक्रियता से किसानों के धान की खरीद शुरू हुई , जो अभी रात के 9 बजे तक जारी है ।
जय जवान जय किसान
देखिये कैसे इंतजार कर रहे थे किसान