बेरोजगारो पर लाठी चार्ज, योगी सरकार की ताबूत में अंतिम कील : डॉ संजय सिंह
ए कुमार
लखनऊ ।। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर शनिवार की देरशाम की गई लाठीचार्ज पर संजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार पर हमला बोला है ।
डॉ सिंह ने कहा है कि योगी जी इन बेरोजगारों पर चाहे जितना जुल्म कर लीजिये ,लाठियां चलवा लीजिये ,पर दो बातें याद रखियेगा -
1- इन्ही नौजवानों ने सत्ता के शिखर तक पहुंचाया था ।
2- अब इन बेरोजगारों पर हो रहा जुर्म आपकी सत्ता के ताबूत में आख़िरी कील साबित होगी ।
वही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्यूट करके तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठी चार्ज करके विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है ।, समाजवादी पार्टी इन अभ्यर्थियों के साथ है ।