रसड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बनी कुमारी अनिता,महामंत्री का दायित्व अनिता यादव को,जिला अध्यक्ष रंजना पांडेय की अध्यक्षता में हुआ गठन
रसड़ा बलिया ।। स्थानीय क्षेत्र स्थित रसड़ा बीआरसी ( पकवाइनार ) पर सोमवार के दिन महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रंजना पांडे की अध्यक्षता में ब्लाक कार्यकारिणी रसड़ा महिला शिक्षक संघ का गठन हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से कुमारी अनिता को ब्लाक अध्यक्ष तथा अनिता यादव को महामंत्री मनोनीत किया गया।यह गठन महिला जिला कार्यकारिणी की देखरेख में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष श्रीमति रंजना पाण्डेय ने ब्लाक टीम के सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिला शिक्षक संगठन मजबूत हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब महिला शिक्षक पूरे जिले में अपना संगठन खड़ा कर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगी।
रसड़ा ब्लॉक के कार्यकारिणी समिति के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता कुमारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी,निर्मला,रंजू गुप्ता,मीना यादव,अल्का, मंत्री पुनम तिवारी, संगठन मंत्री प्रमिला सिंह, शमा परवीन, निधी जयसवाल,सुमन, कोषाध्यक्ष पानमति, मीडिया प्रभारी हीना सक्सेना बनी। संचालन कुमारी अनिता ने किया तथा जिला महामंत्री सिंपल चौरसिया ने सबका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रसड़ा के खंडशिक्षाधिकारी हिमांशु मिश्रा,रमिता ठाकुर, कुमारी रीता, चंद्रकला मौर्य, प्रियंका सिंह, पूनम सिंह, सबिता भारती आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।