नीला छोड़ केसरिया रंग में रंगे वीरेंद्र कुमार पाठक,पूर्वांचल का बड़ा राजनैतिक परिवार भाजपा में आज होगा शामिल
लखनऊ ।। लगभग 4 दशक तक प्रदेश की राजनीति में दबदबा कायम रखने वाले, 7 बार के विधायक,3 बार कैबिनेट मंत्री रहने वाले स्व बच्चा पाठक के भतीजे वीरेंद्र कुमार उर्फ टून जी पाठक गुरुवार को बसपा की सदस्यता छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है । इनकी सदस्य्ता गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर सुबह 9 बजे होनी सुनिश्चित हुई है ।
श्री टून जी पाठक 2014 में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे बलिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे । उस समय मोदी जी की जबरदस्त लहर थी, उस लहर में भी श्री पाठक जी 1,51000 मत प्राप्त किये थे ।
अभी पिछले दिनों गोरखपुर के बाहुबली हरिशंकर तिवारी का कुनबा सपा में शामिल हो गया है । अब गुरुवार को भाजपा भी पूर्वांचल के एक राजनैतिक ब्राह्मण परिवार को शामिल कर सपा को जबाब देने का काम करने जारही है ।