Breaking News

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 




 संदीप

बलिया। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवां में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार के दिन छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीकांत तिवारी एवं समस्त अध्यापकों ने छात्राओं के साथ हाथ में नारे की तख्तियां लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया ।


 महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रजनी कांत तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रदेश और देश में अच्छी सरकार का होना आवश्यक है । यह तभी संभव है जब ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । 

कहा कि लोगों को अपने मत का महत्व समझना ही होगा तभी जाकर राष्ट्र के निर्माण में एक एक आदमी का सहयोग हो सकेगा । इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ इसरार खां डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे धनंजय सिंह रोहित गुप्ता विवेक सिंह मनीष पाठक सहित विद्यालय के समस्त छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।