छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
संदीप
बलिया। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवां में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार के दिन छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीकांत तिवारी एवं समस्त अध्यापकों ने छात्राओं के साथ हाथ में नारे की तख्तियां लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया ।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रजनी कांत तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रदेश और देश में अच्छी सरकार का होना आवश्यक है । यह तभी संभव है जब ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे ।
कहा कि लोगों को अपने मत का महत्व समझना ही होगा तभी जाकर राष्ट्र के निर्माण में एक एक आदमी का सहयोग हो सकेगा । इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ इसरार खां डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे धनंजय सिंह रोहित गुप्ता विवेक सिंह मनीष पाठक सहित विद्यालय के समस्त छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।