Breaking News

शासन ने एकाएक लगायी छात्रसंघ चुनाव पर रोक,आक्रोशित छात्रों ने की जमकर नारेबाजी, दिया धरना






संदीप गुप्ता

दुबहर बलिया।।  स्थानीय थाना क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से छात्रों में मायूसी छा गयी ,आक्रोशित छात्रों ने शासन व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।





ज्ञात हो कि सोमवार को कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए पर्चा दाखिला होना था। छात्र अपने समर्थकों व गाजे-बाजे के साथ डिग्री कालेज के परिसर में पर्चा दाखिला के लिए पहुंचें। लेकिन अचानक प्राचार्य अभिषेक अर्ष द्वारा छात्रों को बताया गया कि शासन द्वारा चुनाव स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने दी। यह सुनकर छात्र मायूस और आक्रोशित हो गए।

 शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कालेज के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए। लेकिन कुछ ही समय बाद थानाध्यक्ष आरके सिंह द्वारा समझाने बुझाने पर सभी छात्र अपने - अपने घर चले गए। शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष आर के सिंह सहित दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद रहे।