छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कराने के लिये छात्रों का शुरू हुआ आमरण अनशन
दूबे छपरा बलिया ।। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा में चुनाव की तिथि को घोषित करने के सम्बंध में विमलेश कुमार सिंह (वरिष्ठ छात्रनेता) व वरुण कुमार मिश्र( भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी )अमर नाथ मिश्र पी.जी. कालेज दुबे छपरा गेट पर शुक्रवार को आमरण अनशन पर बैठ गये है। छात्रनेताओं का कहना है कि जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं हो जाती है तब तक यह आमरण अनशन चलता रहेगा।
इस आमरण अनशन का सोनू मिश्र , रोशन दुबे , आशुतोष पांडेय, मैनेजर यादव व आनन्द यादव, यीशु सिंह, अभय सिंह लाखा, प्रमोद प्रकाश गौतम, अंकु पाल समेत दर्जनों छात्रों ने अपना समर्थन दिया।
इस संबंध में विद्यालय के प्रचार्य डा गौरीशंकर द्विवेदी ने बताया कि चुनाव की तिथि घोषित करना जिला प्रशासन के हाथ मे है,जबतक जिलाधिकारी महोदया का इस संबंध में आदेश जारी नही होता है, विद्यालय प्रबंधन कुछ नही कर सकता है ।