Breaking News

मंत्री जी के क्षेत्र के धान क्रय केंद्र का हाल,साढ़े बारह बजे तक नही पहुंचे प्रभारी,धान लेकर किसान परेशान

  


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। प्रदेश सरकार के मंत्री व फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी के क्षेत्र में ही धान क्रय केंद्र पर किसान परेशान हो रहे है । जबकि सरकार का आदेश है कि समय से धान क्रय केंद्र खोला जाय और जिस किसान का टोकन है, उस किसान का धान हर हाल में उसी दिन खरीद लिया जाय । 





लेकिन चितबड़ागांव धान खरीद केंद्र के उप केंद्र कथरिया की हालत यह है कि गुरुवार की सुबह से ही अपना टोकन व धान ले कर क्रय केंद्र पर जमे हुए है लेकिन दिन के साढ़े बारह बजे तक खरीद करने के लिये न तो प्रभारी मौजूद है,न ही इनके सहायक । किसान सुबह से ही परेशान है लेकिन अधिकारियों को इसकी चिंता ही नही है ।



सरकार की योजनाओं को सरकारी कर्मी कैसे पलीता लगाते है, इससे बड़ा उदाहरण और नही हो सकता है । अधिकारी कितने निडर है कि मंत्री के क्षेत्र के सबसे बड़े क्रय केंद्र पर प्रभारी ही नही पहुंच रहा है ।





अपडेट
ढाई बजे तक नही पहुंचे जिम्मेदार,नही शुरू हुई खरीद

बलिया एक्सप्रेस की खबर ने दिखाया असर

3.45 बजे पहुंचे जिम्मेदार,अभी नही शुरू हुई खरीद