Breaking News

चोरों ने 3 मोबाइल,गहनों व 2 हजार रुपये पर किया हाथ साफ,सुबह उठने पर परिजन रह गये अवाक



अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड (बलिया) ।।  उभांव थाना क्षेत्र के बहोरवाॅ  खुर्द में सोमवार की रात्रि में चोरो ने नवाज अहमद पुत्र नफीस अहमद के   घर में घुसकर 3 मोबाइल समेत नाक की कील  व पायल के  साथ ही साथ लगभग  2000 हजार  नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। इस बात की जानकारी  परिजनों द्वारा सुबह लगभग 6:00 बजे जगने पर घर का दरवाजा  खुला व समान बिखरा देख कर हुई । यह देखकर परिजन आवाक रह गए।इसके बाद परिवार के लोगों के द्वारा इस की सूचना 112नम्बर पुलिस को देने के लिए काफी प्रयास के बाद भी 112नम्बर पुलिस को नहीं दे सकें ।





परिवार के लोगों ने बताया कि कई बार प्रयास के बाद भी 112नम्बर पुलिस को फोन नहीं लगा उसके बाद इस बात कि सूचना उभांव थाना के इंस्पेक्टर को फोन कर इस चोरी की घटना से अवगत कराया गया ।वही घर के लोगों द्वारा बताया गया कि उभांव पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गयी है । स्थानीय लोगों में दहशत बना हुआ है । लोग अभी क्षेत्र में आये दिन उचक्कों द्वारा मोबाइल फोन की चोरी की घटनाओं से दहशत में थे ही अब  चोरों की बढ़ती घटनाओं से खौफजदा दिखे ।