नोयडा से मैच खेलकर लौटे क्रिकेटरों का हुआ सम्मान
संतोष द्विवेदी
नगरा,बलिया।नोएडा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच मैंचों के सीरीज में तीन मैंच जीत कर लौटे खिलाडियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मुहम्मद शहबान इंटर कालेज में मंगलवार को एक सादे समारोह में शहबान ग्रुप के चेयरमैन इश्तेयाक अहमद ने मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार अमान इश्तेयाक को व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रेम यादव को प्रदान किया। इमरजिंग प्लेयर के रुप में आर एन ठाकुर को सम्मानित किया गया। बेस्ट कोच का पुरस्कार अब्दुल्लाह शाह को दिया गया।
बता दे कि इंडियन क्रिकेट एकेडमी के इन खिलाडियों ने नोएडा में वैनक्यूस क्रिकेट क्लब, एमसीसीए, द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब व ओजे क्रिकेट क्लब से पांच मैंच खेला जिसमें तीन मैंचों में विजय हासिल हुई। चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नही है। आवश्यकता इस बात की है कि इन खिलाडियों को प्रोत्साहन दिया जाय। उन्होने अपने स्तर से एकेडमी के खिलाडियों को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। सयुस के प्रदेश सचिव अखिलेश यादव ने खिलाडियों का हौसला आफजाई किया। इस मौंके पर इम्तियाज अहमद, परसन राम, रमाशंकर राम, गुफरान अहमद आदि मौजूद रहे।