Breaking News

भाजपा कार्यालय पर अभिराम सिंह दारा का हुआ जोरदार स्वागत







बलिया ।। हनुमानगंज ब्लाक के समीप भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू की उपस्थिति में बलिया प्रथम आगमन पर चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।वार्ता के दौरान अभिराम सिंह दारा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता करने के पश्चात लखनऊ से चलकर वाराणसी के रास्ते गाजीपुर होते हुए कोरंटाडीह डाक बंगले पर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात नारायणपुर, भरौली, सोहांव, सुरही, लक्ष्मणपुर, बैरिया, नरही , रामपुरचिट के बाद चितबड़ागांव मोड पर तकरीबन हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया तथा घोड़े पर सवार होकर रुदल ब्रह्म बाबा के दर पर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।






तत्पश्चात कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों के सम्मानित लोगों से मिले तथा बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार कदम से कदम मिलाकर पार्टी की नीतियों उद्देश्यों तथा विचारों को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेंगे तथा पुनः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाकर दबे, कुचले ,गरीबों तथा असहायों कों सरकारी सुविधा दिलाएंगे।







मौके पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन ब्रृज कुमार सिंह ,बृजभान सिंह, विवेक सिंह ,सरोज सिंह, आनंद सिंह ,कन्हैया सिंह, हीरानंद सिंह भुवाल सिंह ,मोती चंद गुप्ता, चंद्रभान सिंह, समसुद्दीन राइन, असगर पहलवान सहित हजारों सम्मानित कार्यकर्ताओं ने फूल माला लादकर भव्य स्वागत किया। स्वागत स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार अपने दल बल के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखे।