दवाई की कंपनी में लगी भीषण आग,किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नही
ए कुमार
बुलंदशहर ।।
बुलंदशहर में दवाई की कंपनी में लगी भीषण आग।
देखते ही देखते कंपनी में रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक।
आग लगने के कारण नहीं हो सके साफ, दमकल की 3 गाड़ी मौके पर।
घटना में किसी के भी हताहत की खबर नहीं।
हादसे के वक्त बंद बताई जा रही थी फैक्टरी
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कोरोमंडल फेक्ट्री का मामला ।