Breaking News

डीसी हुदा को कार्यमुक्त करने का निर्देश : प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर एडी (बेसिक) ने जारी किया पत्र

 


बलिया।। शासन की ओर से जिले के बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) नुरुल हुदा को मूल विभाग में भेजने के आदेश के करीब एक सप्ताह बाद भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक (आजमगढ़) को पत्र देकर बताया कि महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) ने 27 नवम्बर को ही हुदा को मूल विभाग (माध्यमिक शिक्षा) में वापस करने का आदेश जारी किया था लेकिन अब तक बीएसए ने उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया है।





पत्र को संज्ञान में लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को निर्देशित किया जाता है महानिदेशक के 27 नवम्बर के पत्र के क्रम में तत्काल नुरुल हुदा को कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। उल्लेखीय है कि अक्टूबर में शिक्षक संघ ने बीएसए और जिला समन्वयक हुदा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चार दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। शिक्षकों के आंदोलन को प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया था। दोनों अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच के लिए मंत्री ने बेसिक शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा था।