Breaking News

रास्ते के विवाद में धारदारो हथियार से अधेड़ की हत्या

 


बलिया ।। 

जमीनी विवाद मे  धारधार हथियार से निर्मम हत्या।

45 वर्षीय अधेड़ पर धारधार हथियार से हमला, सिर और कमर मे गहरे चोट के निशान

हत्या से इलाके मे मचा हडकंप,मौके पर पहुंची पुलिस।

कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर हुआ था दोनो पक्षो मे विवाद।

मृतक परिजनो के तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेजी।

रेवती थाना के भोपालपुर गांव की घटना

मंगलवार शाम 4 बजे की घटना

वाराणसी ले जाते समय रास्ते ने रात 9 बजे हुई मौत






बाइट- मृतक का बेटा