डॉ शेषमणि सिंह ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
नीलेश दीपू
बेल्थरारोड बलिया ।। जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का डॉक्टर शेषमणि सिंह ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । यूनाइटेड क्लब सीवान ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में बृहस्पतिवार को ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता को एक गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं, अन्य मैच में स्पोर्टिंग क्लब नेपाल ने नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बेल्थरारोड को एक गोल से हरा दिया। पहले मैच में नेपाल और बेल्थरारोड के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ के बाद खेल के अंतिम समय में नेपाल के गणेश धामी ने एक गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। उसके बाद बेल्थरारोड के खिलाड़ियों ने गोल उतारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। दूसरे राउंड के मैच में यूनाइटेड क्लब सीवान ने ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता को एक गोल से हरा दिया।
दोनों मैच को देखने आए मैदान के आसपास हजारों दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। प्रकाश श्रीवास्तव व पीयूष रेफरी तथा डॉ बेचन यादव व नीलेश दीपू कमेंटेटर रहे। संयोजक अब्दुल रहमान ने खेल प्रेमियों के प्रति आभार जताया।