पूर्व विधायक व भाजपा नेता के घर को चोरों ने खंगाला,लाखो के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ
बलिया ।। भाजपा नेता व पूर्व विधायक भगवान पाठक का घर चोरों ने खंगाल दिया है । चार कमरों का ताला तोड़कर चोर लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। लखनऊ से शनिवार की शाम लौटने के बाद पूर्व विधायक कमरों का टूटा ताला और बिखरे सामान देख अवाक रह गए। बड़ी चोरी की सूचना पर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी। थाना व चौकी प्रभारी तुरन्त उनके घर मिल्की मुहल्ला पहुँच गए और घटना की जानकारी ली। गनीमत है कि चोर घर मे रखी रायफल को नहीं ले गए है ।
बता दे कि पूर्व विधायक भगवान पाठक 16 नवंबर को लखनऊ चले गए थे। शनिवार की शाम करीब 7 बजे के आसपास सिकंदरपुर कस्बे मिल्की मुहल्ला स्थित आने आवास पर पहुँचे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए है। अंदर जाकर देखा तो सन्न रहे गए। चार कमरों के ताले तोड़ने के बाद अलमारियों के ताले तोड़कर उनमें रखे कई लाख रुपये के गहनेऔर नगदी लेकर चले गए। जबकि राइफल आदि को चोरों ने वही बेड पर छोड़ दिया है। घर में इतनी बड़ी चोरी देखकर वह हैरान हो गए। चोरी की सूचना पूरे मुहल्ले में आग की तरह फैल गयी। पूर्व विधायक के घर मे इतनी बड़ी चोरी से हर कोई हैरान था। लोग दहशत में आ गए है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा घर पहुँचकर पूछताछ में जुट गए।