फर्जी आईबी अधिकारी चढ़ा एसओजी और कोतवाली पुलिस के हत्थे
ए कुमार
औरैया(यूपी) ।।
फर्जी आईबी अधिकारी चढ़ा औरैया पुलिस के हत्थे।
एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।
फर्जी आईडी दिखाकर सरकारी विभागों से ऐंठता था धन।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 1 चाकू, पिस्टलनुमा लाइटर, 3 फर्जी आईबी कार्ड, 1पहचान पत्र, आधार कार्ड, 02 शॉपिंग कार्ड, 03 केन्टीन कार्ड, 04 एसबीआई कार्ड एवम 01लग्जरी मारुति कार।
वाहन चेकिंग के दौरान पूछताछ में संदिध होने पर पकड़ा गया आरोपी।
आरोपित पर सुसंगत धाराओं में किया गया मुकदमा दर्ज