Breaking News

छपरा बलिया गोरखपुर के रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी, इन ट्रेनों में 1 जनवरी से जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा,जाने यहां



लखनऊ ।। छपरा,गोरखपुर व बलिया क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । खबर यह है कि भारतीय रेलवे नए साल से उनके लिए जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा को पुनः शुरू करने जा रही है। अब यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के भी सफर करने का मौका मिल जाएगा। अब कोरोना संक्रमण से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी।

बता दे कि कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी लेकिन अब जैसे-जैसे जीवन पटरी पर आ रहा है तो रेलवे अपनी पुरानी सुविधाओं को धीरे-धीरे  बहाल कर  रही है।





भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2022 से 20 ट्रेनों के जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रही है। नए साल से यात्री अनारक्षित टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकेंगे जो इस प्रकार है—


1. ट्रेन नंबर-12531

रूट: गोरखपुर-लखनऊ

कोच: D12-D15 और DL1


2. ट्रेन संख्या-12532

रूट: लखनऊ-गोरखपुर

कोच: D12-D15 और DL1


3. ट्रेन संख्या-15007

रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ

कोच: D8-D9


4. ट्रेन संख्या-15008

रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी

कोच: D8-D9


5. ट्रेन संख्या-15009

रूट: गोरखपुर-मैलानी

कोच: D6-D7 DL1 और DA2


6. ट्रेन संख्या-15010

रूट: मैलानी-गोरखपुर

कोच: D6-D7 DL1 और DL2


7. ट्रेन संख्या-15043

रूट: लखनऊ-काठगोदाम

कोच: D5-D6 DL1 और DL2


8. ट्रेन संख्या-15044

रूट: काठगोदाम-लखनऊ

कोच: D5-D6 DL1 और DL2


9. ट्रेन संख्या-15053

रूट: छपरा-लखनऊ

कोच: D7-D8


10. ट्रेन संख्या-15054

रूट: लखनऊ-छपरा

कोच: D7-D8


11. ट्रेन संख्या-15069

रूट: गोरखपुर-ऐशबाग

कोच: D12-D14 और DL1


12. ट्रेन संख्या-15070

रूट: ऐशबाग-गोरखपुर

कोच: D12-D14 और DL1


13. ट्रेन संख्या-15084

रूट: फर्रुखाबाद-छपरा

कोच: D7-D8


14. ट्रेन संख्या-15083

रूट: छपरा-फर्रुखाबाद

कोच: D7-D8


15. ट्रेन संख्या-15103

रूट: गोरखपुर-बनारस

कोच: D14-D15


16. ट्रेन संख्या-15104

रूट: बनारस-गोरखपुर


17. ट्रेन संख्या-15105

रूट: छपरा-नौतनवा

कोच: D12-D13


18. ट्रेन संख्या-15106

रूट: नौतनवा-छपरा

कोच: D12-D13


19. ट्रेन संख्या-15113

रूट: गोमती नगर-छपरा कचहरी

कोच: D8-D9


20. ट्रेन संख्या-15114

रूट: छपरा कचहरी-गोमती नगर

कोच: D8-D9


कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा को बंद कर दिया था। लेकिन, 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को फिर से ये सुविधा मिलेगी। हालांकि, सफर के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा।