Breaking News

घूसखोर दरोगा को ऐंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

 



ए कुमार

लखनऊ।बिजनौर थाने में तैनात दरोगा राधेश्याम यादव  को रिटायर्ड सीओ बीएल दोहरे से घूस मांगना भारी पड़ गया । श्री दोहरे ने इसकी शिकायत ऐंटी करप्शन में कर दी । जिसके बाद टीम के निर्देशानुसार श्री दोहरे ने दरोगा को 5 हजार रुपये घूस के रूप में दिया । सादी वर्दी में खड़े ऐंटी करप्शन टीम के जवानों ने तत्काल दरोगा को अपने कब्जे में लेते हुए गाड़ी से अपने साथ लेकर चले गये ।मांगने के आरोप में गिरफ्तार।