महामना मालवीय जयंती पर " पत्रकार श्री " से सम्मानित होंगे महासंघ के 28 सक्रिय पदाधिकारी
प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सक्रिय पदाधिकारियों को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर " पत्रकार श्री " सम्मान से अलंकृत किया जाएगा । उक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने देते हुए बताया कि पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकारों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है । इसी क्रम में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने सम्मान योजना के बारे में संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उन समर्पित साथियों को जिन्होंने विगत एक दशक से महासंघ के लिए उल्लेखनीय सहयोग दिया है और अपनी सक्रिय भूमिका से महासंघ को आगे बढ़ाया है ऐसे कुल अट्ठाइस पत्रकारों को " पत्रकार श्री " सम्मान से अलंकृत करने की योजना प्रख्यात पत्रकार पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर क्रियान्वित की जा रही है ।
मीडिया प्रभारी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय पत्रकार महासंघ सम्मान एवं पुरस्कार चयन समिति द्वारा नामित किए गए जिन पत्रकारों को पत्रकार श्री सम्मान से यह अलंकरण प्रदान किया गया है उनमें सर्वश्री अनंतराम पांडेय फैजाबाद, जगदंबा प्रसाद शुक्ल प्रयागराज, मथुरा प्रसाद धुरिया प्रतापगढ़, शिव शरण त्रिपाठी कानपुर, सुधीर सिंह राठौर सतना , नंद गोपाल वर्मा गौतम बुद्धनगर, डॉ अवधेश अग्निहोत्री प्रयागराज, पुरुषोत्तम मिश्रा रीवां, राज कुमार बजाज सतना , रामचंद्र राय आजमगढ़ ,प्रभा शंकर ओझा प्रयागराज , ज्ञान प्रकाश शुक्ला प्रतापगढ़ , दिलीप त्रिपाठी पन्ना, विश्वनाथ त्रिपाठी प्रतापगढ़ , मधुसूदन सिंह बलिया , महेश प्रसाद कोरिया छत्तीसगढ़ , डॉ अनिल शर्मा अनिल बिजनौर , अरुण कुमार पांडेय अयोध्या , सत्येंद्र कुमार सोनी कोरिया छत्तीसगढ़ , हौसला प्रसाद पटेल प्रयागराज , अनुराग द्विवेदी सुल्तानपुर ,सुधीर त्रिपाठी शहडोल, दिग्विजय सिंह बलिया , रमाकांत त्रिपाठी प्रयागराज , राजकुमार याज्ञिक चित्रकूट सच्चिदानंद मिश्र कौशांबी ,अजय कुमार पांडेय प्रतापगढ़ सहित कुल 28 लोगों के नाम शामिल हैं । उपरोक्त सम्मान पत्र कल प्रदान किए जा रहे हैं जो शीघ्र ही प्राप्तकर्ता को मिल जाएंगे आगे भी पत्रकारिता जगत के मूर्धन्य मनीषियों के जन्मदिन पर इस प्रकार की योजना महासंघ अनवरत क्रियान्वित करता रहेगा ।