इंटर कालेज में बेल्थरा रोड विधायक ने किया आरओ प्लांट के लिये भूमिपूजन
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया।बेल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया ने जमुआव स्थित संत पुष्पा इंटर कालेज परिसर में आर ओ प्लांट के निर्माण हेतु आज गुरुवार को वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ जल आज की आवश्यकता है। इसको ध्यान में रखते हुए विधान सभा क्षेत्र में हर प्रमुख स्थानों पर विधायक निधि से आर ओ प्लांट स्थापित किया जा रहा है। कहे कि संत पुष्पा इंटर कालेज में एक माह के अंदर यह आरओ प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और हजारों बच्चों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए सुलभ हो जाएगा।
इसके अलावा विधायक ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि दोनों सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है। इस मौके पर कालेज के फादर सुरेन्द्र लाकड़ा, आशुतोष मिश्रा, विनय उपाध्याय, शशि प्रकाश तिवारी, राज कुमार कन्नौजिया, भजुराम यादव, दयाशंकर राम व महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।