कोपागंज व कोलकाता की टीम पहुंची अगले दौर में,बप्पी गुप्ता ने की शुरुआत
नीलेश दीपू
बेल्थरारोड बलिया ।। जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को बप्पी गुप्ता द्वारा फीता काटकर मैच की शुरुआत की गई । इसकेबाद श्री गुप्त ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की । फुटबॉल क्लब कोपागंज ने काशी विद्यापीठ क्लब वाराणसी को एक गोल से शिकस्त दे अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे चक्र के मैच में ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता ने फुटबॉल क्लब लार रोड को एक गोल से पराजित कर श्रेष्ठता सिद्ध की।
पहले राउंड में वाराणसी और कोपागंज का मैच रोमांचक रहा। कोपागंज के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया तथा पहले हाफ में एक गोल दाग बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में वाराणसी के खिलाड़ियों ने गोल उतारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
इस प्रकार कोपागंज ने वाराणसी को पराजित कर दिया। दूसरे राउंड के मैच में ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता ने कड़े संघर्ष में फुटबॉल क्लब लार रोड को एक गोल से हरा दिया। कोलकाता के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में गोल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।