Breaking News

माफियाओं से मुक्त जमीन पर गरीबो के बनेंगे आशियानें,सीएम योगी ने किया शिलान्यास, रखा नीव का पत्थर




  भू-माफिया से मुक्त करायी गयी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत गरीबों के लिए बनाये जाने वाले आवासों का सीएम योगी ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास


मुख्यमंत्री योगी ने बटन दबाकर 158 करोड़ रूपये की लागत वाली 31 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

ए कुमार

प्रयागराज :  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ रविवार को लूकरगंज में भू-माफिया द्वारा अवैध ढंग से कब्जा की गयी सरकारी भूमि को मुक्त कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा गरीबों के लिए बनाये जाने वाले 75 आवासों के लिए विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया व बनाये जाने वाले आवासों के लिए नीव रखी , साथ ही बटन दबाकर शिलान्यास भी किया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने लीडर प्रेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम का दीपप्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया । मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।  मुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर 158 करोड़ रूपये की लागत वाली 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को चाभी एवं प्रमाणपत्र, टूलकिट, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया गया। 

इस अवसर पर  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती की पावन संगम स्थली है।  कहा कि पूर्व में व्यापारियों व गरीबों की सम्पत्ति पर कब्जा होता रहा है एवं गरीब शासन की योजनाओं से वंचित होता था।  कहा कि प्रयागराज के अंदर कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर गरीबों के लिए आवास योजना को प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने इसके लिए  विधायक/मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह व  सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस योजना का लाभ प्राप्त होने वाले उन सभी गरीबों को भी अग्रिम बधाई दी और कहा कि यह योजना उनके जीवन में परिवर्तन लाने का कारक बनेगी। 

 मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि यह विकास का कार्य पहले भी हो सकता था, लेकिन इसके लिए दृढ़ इच्छा नहीं थी, जो पैसा विकास के लिए आता था, उसको कुछ लोग हड़प जाते थे और परिणाम यह होता था कि जो असली पात्र व्यक्ति होता था, उनको इन विकास कार्यों का लाभ नहीं मिलता था।  कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह जीरो टाॅलरेंस की नीति का ही परिणाम है कि आज पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की अवैध जमीनों को उनके कब्जों से मुक्त कराकर उन पर गरीबों के लिए आवास बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगो को पहले भी आवास दिए जा सकते थे, लेकिन पहले की सरकारों ने यह रूचि नहीं दिखायी। भ्रष्टाचार के कारण पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। 

 कहा कि आज कोई माफिया किसी गरीब, व्यापारी या किसी कमजोर की सम्पत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी माफिया ने पहले कभी भी किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया है तो उस सार्वजनिक जमीन को माफिया से मुक्त कराकर उस सम्पत्ति पर गरीबों के लिए आवास बनाये जा रहे है, इसके लिए सरकार बड़ी कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में न गरीब को आवास मिलता था, न कमजोर को कोई सुविधा दी जाती थी, न गरीबों को अन्य योजना का लाभ दिया जाता था और न कमजोर तबकों के लोगो को किसी प्रकार की कोई सुविधा दे पाते थे, लेकिन आज हर गरीब को आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभ की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

 कहा कि हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आसास की सुविधा दी है जबकि प्रयागराज में सवा लाख लोगो को आवास की सुविधा का लाभ मिला है। पहले शौचालयों के नाम पर पैसा आता था, लेकिन शौचालय नहीं बनता था, लेकिन आज हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय दिया गया, सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। नगरीय क्षेत्र में हर गरीब को शौचालय की सुविधा का लाभ दिया गया और हर प्रकार की सुविधाओं से उन्हें आच्छादित करने का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से हर गरीब को 5 लाख रूपये तक की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इन सभी योजनाओं का लाभ पिछली सरकार में भी दिया जा सकता था, लेकिन पिछली सरकार की यह इच्छाशक्ति ही नहीं थी कि किसी गरीब का भला हो। सिर्फ और सिर्फ पिछली सरकार में माफियाओं और गुण्डों का राज रहा है। आज प्रयागराज विकास की नई ऊचाईयों पर पहुंच रहा है। 

 मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आप ने देखा होगा कि 2013 में जो कुम्भ मेला आयोजित किया गया था और जो कुम्भ 2019 में आयोजित हुआ था, फर्क साफ है। पूरी दुनिया ने कुम्भ-2019 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को सराहा है।  कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में दंगे होते थे, लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को न्याय की राजधानी बनाने के लिए यहां पर नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे है। प्रयागराज का समग्र विकास हो, इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे है। 

श्री योगी ने कहा कि एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सवा उन्नीस करोड़ लोगो को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की डोज देने की तैयारियां पूरी हो गयी है, इसके लिए श्री योगी ने  प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगो से कहा कि जिन लोगो ने अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं ली है, वे सभी वैक्सीन की डोज अवश्य ले ले।  कहा कि गरीबों के साथ-साथ बहुत से तबकों को आवासों की जरूरत होती है, जिनमें अधिवक्ताओं, शिक्षक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा वर्कर, एएनएम सहित अन्य लोग जिनके पास अपना आवास नहीं होगा, सरकार उनके साथ मिल करके उनकों सस्ता आवास की व्यवस्था करेंगी। 

 कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में माफियाराज और गुण्डाराज का खात्मा हुआ है।  मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज में ऐसी ही कई बीघे भूमि को माफियाओं और गुण्डों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए घर बनाने का काम किया जा रहा है।  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कड़ाई के साथ भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।  कहा कि  मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गुण्डों, माफियाओं के विरूद्ध जो कड़ी कार्रवाई हुई है, उसी का यह परिणाम है कि आज प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है और जो पहले भय का माहौल होता था, उससे सभी को मुक्ति मिली है।  कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया है। 





सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि गंगा, यमुना, सरस्वती की पावन भूमि पर  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगो का स्वागत है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया। कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षा का माहौल बना। इसके लिए सांसद श्रीमती पटेल ने  मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया।

 इस अवसर पर सांसद भदोही  रमेश चन्द्र बिंद, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष  वी0के0 सिंह, विधान परिषद सदस्य  लक्ष्मण आचार्य,  विधायकगण  विक्रमाजीत मौर्य, श्रीमती नीलम करवरिया,  प्रवीण पटेल, डाॅ0 अजय कुमार,  राजमणि कोल,  हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य  सुरेन्द्र चैधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष  गणेश केशरवानी सहित अन्य  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।