Breaking News

मंगल पांडेय विचार मंच ने काकोरी कांड के वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

 



रमेशचंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया ।। काकोरी कांड के वीर बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस 19 दिसंबर के मौके पर मंगल पांडेय विचार मंच के सदस्यों ने रविवार की देर शाम मोमबत्तियाँ जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 19 दिसंबर रविवार की देर शाम मंगल पांडेय विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक पार्क में पहुंचकर उनके प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान काकोरी कांड में वीर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला, एवं ठाकुर रोशन सिंह सहित तमाम शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 





इस मौके पर मुख्य रूप से मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, अरुण कुमार साहू, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, पन्नालाल गुप्ता, रविंद्रपाल मुखिया, अजीत पाठक, डॉ सुरेशचन्द्र प्रसाद, श्रीभगवान साहनी, गंगासागर राम, संतोष जायसवाल आदि उपस्थित रहे।