मरहूम पति की सीट पर पत्नी ने की जीत हासिल,विरोधी को 162 मतों से हराकर बनी ग्राम प्रधान
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसूरिया में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में सावित्री देवी ने भीम बहादुर को 162 मतो से पराजित कर विजयी घोषित हुई ।यह पद विजयी प्रत्याशी के पति सुरेश यादव की मृत्यु से रिक्त हुआ था ।
मसूरिया ग्राम पंचायत में सोमवार को हुए उपचुनाव में कुल 797 वोट पोल हुए, जिसमें सावित्री देवी को 476 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी भीम बहादुर को 314 वोट प्राप्त हुआ।सात वोट अवैध घोषित कर दिया गया।
मत गणना रिटर्निंग अधिकारी आनंद कुमार चौरसिया अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी बलिया की देखरेख में सम्पन्न हुआ।गणना के बाद विजयी प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर एआरओ रमाकांत राम एडीओ कृषि सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।