शिक्षक प्रतिनिधि मंडल से बोले एमएलसी देवेन्द्र सिंह -सीएम योगी महाराज पर रखे भरोसा,निराश नही करेंगे
डॉ सुनील ओझा
आजमगढ़ ।। स्थानीय गरुण होटल पर , प्रमुख समाजसेवी बिजेंद्र सिंह ने एमएलसी देवेंद्र सिंह से शिक्षको के एक प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कराई । एमएलसी श्री सिंह को प्रतिनिधि मंडल द्वारा अनुदानित महाविद्यालय में कार्यरत 3920 सेल्फ फाइनेन्स शिक्षको के, विनियमित करने सम्बंधी ज्ञापन दिया गया ।
एमएलसी श्री सिंह ने कहा कि हम जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर आपके कार्य के लिए पहल करूंगा । कहा कि सीएम योगी महाराज जी पर भरोसा रखिये निराश नही करेंगे ।इस अवसर पर डॉ घनश्याम दुबे मऊ, डॉ सुबास सिंह भुड़कुड़ा गाजीपुर, डॉ अरुणेश अवस्थी, राजेन्द्र सिंह , अंकित पांडेय, अजय यादव आजमगढ़ उपस्थित रहे ।