सपा नेताओं ने जन चौपाल में सीएम योगी को बताया नफरत फैलाने वाला,नाम बदलने वाला सीएम
नरहीं बलिया ।। रविवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं का जन चौपाल कार्यक्रम स्थानीय शहीद पार्क कोटवा नारायणपुर मे आयोजित किया गया । जिसमें पहुंचे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप का फेफना विधानसभा के समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस चौपाल में जिले भर के समाजवादी नेताओं का जमावड़ा रहा । जन चौपाल में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नफरत फ़ैलाने वाला तथा नाम बदलने वाला मुख्यमंत्री बताया ।
वही कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जुमले बाज़ बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है । कहा कि जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का श्रेय योगी सरकार ले रही है , वह प्रोजेक्ट सपाइयों की देन है । प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राजपाल कश्यप का बंशीधर यादव के नेतृत्व मे इनके कैम्प कार्यालय बिलरिया मे जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बंशीधर यादव ,जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ,कामेश्वर सिंह ,राजन कनौजिया, दिनेश यादव ,व्यास जी गोंड,श्यामू ठाकुर ,सोनू पहलवान परशुराम यादव ने भी चौपाल को संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भृगुनाथ राजभर व संचालन विवेकानंद यादव ने किया। पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप का जोरदार स्वागत उजियार, भरौली,सोहांव, सुरही, लक्ष्मणपुर, बिलरियां,सोवंथा, बैरिया, राजेश्वर मोड़ पर किया गया।