दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में नरहेजी पीजी कालेज का दबदबा
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया ।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में श्री नरहेजी पीजी कालेज के खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय महिला-पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नरहेजी पीजी कालेज दबदबा कायम रहा।प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 5000 मीटर की दौड़ में नरहेजी पीजी कॉलेज के आरिफ प्रथम स्थान, इसी कालेज के अभिषेक सोनी द्वितीय स्थान तथा सतीश चन्द महाविद्यालय बलिया के अजय कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए। बालक वर्ग में 3000 मीटर बाधा दौड़ में नरहेजी पीजी कॉलेज के सौरभ चहल पहले, गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के शंकर कुमार दूसरे तथा टाउन पीजी कॉलेज बलिया के दिलीप यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।3000 मीटर बाधा दौड़ बालिका वर्ग में मेजबान कालेज की दीपू तिवारी प्रथम तथा गांधी पीजी कालेज की राजरानी द्वितीय स्थान प्राप्त की।
इसी तरह बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में नरहेजी पीजी कॉलेज की ज्योति सिंह प्रथम, इसी कालेज की मोनी गोड द्वितीय तथा गांधी महाविद्यालय मिड्ढा की राजरानी तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग 1500 मीटर के दौड़ में मेजबान कालेज के दीपक पासवान प्रथम, दूजा देवी महाविद्यालय रजौली के जय प्रकाश भारद्वाज द्वितीय तथा नरहे जी पीजी कालेज के सौरभ चहल तृतीय स्थान प्राप्त किए। जबकि बालिका वर्ग में मेजबान कालेज की ज्योति सिंह पहले, बाबा राम दल महाविद्यालय की रजनी दूसरे तथा गांधी पीजी कालेज की पूजा राजभर तीसरे स्थान पर रही।800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में नर हेजी के विश्व दीपक प्रथम, टीडी कालेज के मुकेश द्वितीय तथा किसान पीजी कालेज के सूर्यभान भास्कर तृतीय स्थान प्राप्त किए।
वहीं बालिका वर्ग में मेजबान कालेज की जुबैदा व दीपू तिवारी प्रथम और द्वितीय तथा स्नातक महाविद्यालय बासडीह की निशा साहनी तृतीय स्थान प्राप्त की।400 मीटर बालक वर्ग में मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के राकेश यादव पहला, टीडी कालेज के मुकेश यादव दूसरा तथा बाबा राम दल महाविद्यालय के अमित पाल तीसरा स्थान प्राप्त किए। बालिका वर्ग में नरहेजी की जुबैदा प्रथम, बाबा राम दल महाविद्यालय की शिवांगी द्वितीय तथा गांधी महाविद्यालय की गंगा चौहान तृतीय स्थान प्राप्त की।200 मीटर बालिका वर्ग के दौड़ में गांधी महाविद्यालय मिड्ढा की दीपशिखा प्रथम, कुंवर सिंह महाविद्यालय बलिया की शालिनी पांडेय द्वितीय तथा गांधी महाविद्यालय मिड्ढा की चन्दा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालक वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में बाबा रामदल महाविद्यालय पकवाइनार के बबलू राजभर प्रथम, मेजबान कालेज के सुनील कुमार यादव द्वितीय तथा टीडी कालेज बलिया के अश्विनी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेप में टाउन डिग्री कॉलेज बलिया के ओम प्रकाश यादव पहले, किसान पीजी कालेज रक्सा के उपेन्द्र यादव दूसरे, गांधी महाविद्यालय के अर्जुन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग मे देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरा रोड के ऋचा सिंह प्रथम, इसी कालेज की आकांक्षा सिंह द्वितीय तथा बाबा राम दल महाविद्यालय की रजनी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह लंबी कूद पुरुष वर्ग में नरहेजी के सुनील यादव पहले, किसान पीजी कालेज के उपेन्द्र शर्मा दूसरे तथा टीडी कालेज के शुभम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में गांधी महाविद्यालय की दीपशिखा प्रथम, बाबा राम दल महाविद्यालय की शिवांगी द्वितीय तथा नरहेजी की जुबैदा तृतीय स्थान प्राप्त की। डिस्कस थ्रो में गांधी महाविद्यालय मिड्ढा के अर्जुन पहला, नरहे जी के अभिषेक नायर दूसरा तथा कुवर सिंह महाविद्यालय के पंकज यादव तीसरा स्थान प्राप्त किए। बालिका वर्ग में गांधी महाविद्यालय की अनुराधा प्रथम, देवेन्द्र पीजी कालेज की ऋचा सिंह द्वितीय तथा गांधी महाविद्यालय की अफसाना खातून तृतीय स्थान पर रही। अव्वल आए सभी खिलाड़ियों को विश्व विद्यालय के क्रीड़ा संयोजक डॉ फूल बदन सिंह ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सचिव डॉ. विजय नारायण सिंह उर्फ गोपाल जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव डॉ विवेक सिंह, प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह, देवेन्द्र पीजी कालेज के प्रोफेसर समर जीत सिंह,रामजी सिंह, केएम सिंह,राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा सहित काफी संख्या में कोच व प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।