पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी के गांव में युवाओं ने सीडीएस रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि
दुबहर (बलिया)।। हिन्दी साहित्य जगत के मूर्धन्य विद्वान आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव एवं सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के बाजार में "विक्टर क्लब" के संयोजकत्व में शुक्रवार को देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल विपीन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत,सहित कुल 13 जांबाज सैन्य अधिकारियों को भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
इस अवसर पर आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश सेवा में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत माता के वीर अमर सपूत सीडीएस जनरल विपीन रावत जी,उनकी पत्नी सहित कुल 13 वीर सैन्य अधिकारियों के हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, देश के लिए अपूर्णीय क्षति है । पूरा देश स्तब्ध और मर्माहत है । देश उन्हें कभी नहीं भूलेगा,वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे । उन्होंनेे भारतीय सेना के आधुनिकीकरण करने, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और चीन,पाकिस्तान बार्डर को अभेद्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा साथ ही सेना के लिए मेक इन इण्डिया के तहत स्वदेशी हथियारों के निर्माण एवं इस्तेमाल का बढ़ावा देने के पक्षधर थे । उन्होंने चार दशक तक निस्वार्थ देश की सेवा की ।
किसुनीपुर पीपरपाती ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार दुबे ने कहा कि देश के प्रमुख सैन्य रणनीतिकार, शौर्य व पराक्रम का पर्याय प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपीन रावत समेत कुल 13 भारत मां के वीर सपूतों को अपना भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत् शत् नमन करता हूं । गर्व था,गर्व है और गर्व रहेगा ।
प्राथमिक विद्यालय पुरास के सहायक अध्यापक सोनू दुबे ने कहा कि देश उनकी योगदान व शहादत को हमेशा याद रखेगा तथा आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेंगी ।
इस दौरान बीडीसी विवेक राय पिंटू,शशिकांत चौबे,विक्टर क्लब के महामंत्री रजत विराट गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, राजीव दुबे,सत्यनारायण गुप्ता,विनोद गुप्ता,विक्की गुप्ता,अक्षय कुमार, सुरेन्द्र दुबे, अरविंद गुप्ता, रितेश सोनी,आजाद अली,गनेश गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, नन्हकू प्रसाद,अजय कुमार,मुनका,प्रिंस, खुर्शीद, कृष्णा, अखिलेश आदि मौजूद रहे ।