Breaking News

नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसी पर हुई छापेमारी,नही मिली कोई अनियमितता




बलिया ।। मंगलवार को  नगर मजिस्ट्रेट बलिया की अध्यक्षता में जिलापूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप एवं सेल्स ऑफिसर आई०ओ०सी० की टीम द्वारा जनपद के निम्न पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसियों की आकस्मिक जांच की गयी । टीम द्वारा मे० श्री साई सर्विस स्टेशन, रामपुर उदयमान, बलिया, मे० आकांक्षा फीलिंग स्टेशन, हरपुर मिड्डी बलिया,मे० बलिया एनर्जी प्वाइन्ट जीरा बस्ती बलिया,मे० उपहार इण्डेन गैस सर्विस, तिखमपुर, बलिया के यहां आकस्मिक छापेमारी करके जांच की गई ।






जांच में पेट्रोल पम्प द्वारा दिये जा रहे डीजल / पेट्रोल की माप, उसके घनत्व, पेट्रोल पम्प पर अवस्थित शौचालय पेयजल, हवा एवं साफ-सफाई आदि की जांच करने पर पेट्रोल / डीजल की मात्रा एवं घनत्व अनुमन्य सीमा के अन्तर्गत सही पायी गयी। पेट्रोल पम्प पर शौचालय, हवा भरने की मशीन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था पायी गयी । वाटर मैन फिल्टर पेपर से पेट्रोल की जांच करने पर गुणवत्ता सही पायी गयी। इसी प्रकार गैस एजेंसी के भौतिक स्टाक की जांच करने पर भौतिक सत्यापन में स्टाक सही पाया गया। रैण्डम के आधार पर 5 घरेलू व 05 कामर्शियल सिलिण्डर का तौल कराने पर गैस की मात्रा सही पायी गयी।