Breaking News

राजन राम का हुआ जयप्रकाश नगर स्थानांतरण,अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)ने किया तबादला

 



बलिया ।। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया डॉ ब्रजेश कुमार मिश्र द्वारा अपने कार्यालय से वरिष्ठ सहायक राजन राम को 27 नवम्बर 2021 को शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तर प्रदेश प्रयागराज के लिये कार्यमुक्त करने के बाद से यह प्रकरण काफी चर्चा में रहा । यहां तक अपने तबादले के खिलाफ राजन राम ने उच्चाधिकारियों के पास शिकायती पत्र भेजने के साथ ही माननीय न्यायालय में भी परिवाद भी दाखिल कर चुके है ।








अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तर प्रदेश ललिता प्रदीप ने 22 दिसंबर 2021 को आदेश जारी करते हुए राजन राम को राजकीय बालिका इंटर कालेज जयप्रकाश नगर बैरिया बलिया के इनके वेतन मान के अनुरूप  वरिष्ठ सहायक के पद पर स्थानांतरित किया है ।