समाज सेवक रामपाल मुखिया की पांचवी पुण्यतिथि पर जुटे कई दिग्गज,दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। समाजसेवक रामपाल मुखिया की पांचवी पुण्यतिथि मंगलवार को शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी स्थित उनके पैतृक आवास स्थल पर मनाई गई। इस दौरान क्षेत्र के कोने-कोने से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं शुभचिंतकों ने श्री मुखिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जिनके कर्म व विचार अच्छे होते हैं, वे समाज में सदैव याद किए जाते हैं। कहा कि स्वर्गीय मुखिया जी सदैव समाज के वंचितों, पीड़ितों एवं शोषितों के लिए संघर्ष करते थे। वास्तव में वह एक सच्चे धर्मपरायण लोकसेवक एवं समाजसेवक थे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय मुखिया जी ने समाज सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। आज स्वयं के समाजसेवी कहलाने वाले लोगों को स्वर्गीय मुखिया जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान रामरती पाल एवं रबिंद्र पाल द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। गायक विदेशी लाल एवं राजेश पाठक ने अपनी श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रुप से यशवंत सिंह, बीकेश सिंह सोनू, एसएल पाल, सुभाष यादव, ओमशंकर पाल, श्रीकांत गिरी, देवेंद्र पाल, केके पाठक, अमित राय, राकेश यादव, प्रवीण सिंह, जलालुद्दीन, जेडी, मंटू दुबे, छोटेलाल पाल, हरेंद्र पाल, बड़ेलाल पांडेय, दिनेश यादव, छोटू यादव आदि रहे। संचालन नितेश पाठक ने किया।