डिवाइडर से टकराई बोलेरो,3पुलिस कर्मियों समेत 4 की मौत
ए कुमार
मथुरा ।। थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 80 पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी है जिससे गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत और 1 व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है । दुर्घटना चालक को नींद की झपकी आने से होने की आशंका जताई जा रही है । इस गाड़ी में एमपी पुलिस के जवान सवार थे । जिसमें एमपी के 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत हो गयी है ।
पुलिया से टकराकर अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी पलटी बतायी जा रही है । इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये और गाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी है । बताया जा रहा है कि एमपी पुलिस की यह टीम हरियाणा में दबिश देने जा रही थी ।