Breaking News

जनता राष्ट्रीय बालिका विद्यालय दुबहड़ की सहायक अध्यापिका का बीएसए ने रोका वेतन,गलत तरीके से नियुक्ति की हुई है शिकायत



बलिया ।। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अनुदानित जनता राष्ट्रीय बालिका विद्यालय दुबहड़ बलिया की सहायक अध्यापिका गरिमा मिश्रा का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने इनकी नियुक्ति की शिकायत होने और स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी कोई जबाब नही देने पर वेतन को रोक दिया है । इनकी विधि विरुद्ध नियुक्ति की शिकायत श्री ज्ञान प्रकाश ,शंकर विहार कालोनी, कृष्णा नगर, मथुरा ने की है ।





शिकायतकर्ता के अनुसार गरिमा मिश्रा प्रधानाध्यापिका की सगी पुत्री व प्रबंधक की भतीजी है । ऐसे में इनकी नियुक्ति विधि व नियम विरुद्ध है । इसी के जांच में सहयोग न करने पर यह आदेश जारी हुआ है ।