Breaking News

5 दिसंबर को होने वाले दिव्यांग मित्र सम्मेलन को लेकर सक्षम की हुई बैठक,आयोजन को लेकर हुई चर्चा



बलिया ।। गुरुवार को सक्षम कार्यकारिणी की बैठक नागाजी मठ सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम के प्रांगण में हुई । इस बैठक में आगामी 5 दिसंबर दिन रविवार को होने वाले दिव्यांग मित्र सम्मेलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई,जिसमें दिव्यांग भाइयों के दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं रजिस्ट्रेशन के बावजूद उपकरण ना मिलने के ऊपर भी चर्चा हुई । सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के सहमति से दिव्यांग मित्र सम्मेलन कार्यक्रम स्थल नागाजी मठ सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम के प्रांगण में कराने की सहमति हुई ।






 दिव्यांग मित्रों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे एवं उपकरण के लिए पंजीकरण कराये जाने के साथ ही दिव्यांग मित्रों से अनुरोध है कि ऑनलाइन आवेदन साथ में जरूर  लेकर एवं जरूरी पेपर भी साथ में लेकर आए । इस कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के संबंध में जानकारी दिव्यांग जनों को दी जाएगी । 

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि /विशिष्ट अतिथि के रुप में संघ के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे एवं सक्षम के गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे । इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव अजय तिवारी, जिला अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता एडवोकेट, जिला महासचिव नरेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल जी वर्मा, व अनिल कुमार गुप्ता महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती सोनी शश्रीवास्त डा० शंभू नाथ प्रसाद जिला उपाध्यक्ष विकास पांडे, दिव्यांग प्रमुख जितेंद्र वर्मा, प्रमुख  लोग उपस्थित रहे ।