8 जनवरी को कानपुर में होगा वैश्य समागम,भाग लेने के लिये बेल्थरारोड में किया गया व्यापारियों से आग्रह
नीलेश दीपू
बिल्थरारोड बलिया ।। आगामी आठ जनवरी को कानपुर के रेलवे ग्राउंड निराला नगर में प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के संयोजन में आयोजित होने वाले वैश्य समागम को सफल बनाने के लिए वैश्य नेताओं ने बुधवार को क्षेत्र का भ्रमण किया। वैश्य समाज के मंडल प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में वैश्य नेताओं ने व्यापारियों से व्यापक रूप से संपर्क कर कानपुर के वैश्य समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अशोक मधुर के आवास पर व्यापारियों की हुई बैठक में वैश्य समागम में बढ़-चढ़कर सहभागिता का संकल्प जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी वर्मा ने कहा कि समागम का उद्देश्य वैश्य संगठनों को एक मंच पर लाना है, ताकि सामाजिक एकजुटता मजबूत हो सके। इस दौरान व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद मधु ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूर्व में गलत तरीके से थोपे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने की मांग की। मंडल प्रभारी ने इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए वैश्य समागम में भागीदारी की अपील की। इस मौके पर धनू सोनी, मोहन लाल निराला, शिवकुमार जायसवाल, सुभाष जायसवाल आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।