भारत स्काउट गाइड ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बलिया ।। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के निर्देशन में जिला संस्था बलिया द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की रैली आज कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के मुख्य द्वार से एसपी आवास ,जिलाधिकारी आवास, टाउन डिग्री कॉलेज चौराहा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज और कुंवर सिंह चौराहा होते हुए कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बलिया पहुंची। रैली मे स्काउट्स एवं गाइड्स ने मतदाता जागरूकता संबंधित नारे लगाए और रास्ते में जितने भी लोग मिले उनको इन नारों के माध्यम से जागरूक किया ।
रैली को कुंवर सिंह इ०कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला संस्था की मुख्यालय आयुक्त डॉ निशा राघव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सहायक कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय तथा जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने स्काउट गाइड एवं पूरी टीम को मार्गदर्शन देते हुए रैली को सकुशल संपन्न कराया।
इसके साथ ही विद्यालय में प्रथम व द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण का समापन भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेजर दिनेश सिंह(पूर्व मुख्यायुक्त) द्वारा ध्वजात्तोलन और माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्काउट की आठ टोलियों ने टेंट निरीक्षण में गेट, पुल, टावर, झूला वर्तन स्टैंड सहित माॅडल हाउस की अपनी दक्षताओं को प्रदर्शित किया।
अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत उद्बोधन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह ने किया। मतदाता जागरूकता के ऊपर दीपक तिवारी तथा नारी शक्ति और सशक्तिकरण के ऊपर सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने स्वरचित सुन्दर गीत प्रस्तुत किए। जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय ने स्काउट गाइड की बारीकियों के साथ नियम प्रतिज्ञा को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने संस्था के तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, जयन्त सिंह, प्रेम शंकर राय, बालचंद राम, सुभाष सिंह, सुदर्शन सिंह, पंकज यादव, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह ने किया।