Breaking News

भाजपा विधायक ने की उपेक्षा,सपा एमएलसी ने 30 गांवो को रोशन करने के लिये दी अपनी निधि

 


संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। जब चुने हुए भाजपा के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने दर्जनों गांवों के लोगो की हाई मास्क लाइट लगाने की मांग को अनसुनी कर दिया तो क्षेत्र के युवा सपा नेता व एमएलसी श्री बलवंत सिंह रामूवालिया के प्रतिनिधि राजेश पासवान ने 30 प्रमुख चट्टियों को हाई मास्क लाइट से प्रकाशवान करने का बीड़ा उठाया ।

युवा सपा नेता ने इसके लिये सपा के विधान परिषद सदस्य बलवंत सिंह रामूवालिया की विधायक निधि से बेल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के 30 प्रमुख चट्टी चौराहों एवं बाजारों में हाई मास्क लाइट लगाने के लिये निधि आवंटित करायी ही नही बल्कि  कार्य आरम्भ करा दिया  है।

          बेल्थरारोड विधान सभा क्षेत्र के सपा नेता एवं श्री रामूवालिया के प्रतिनिधि राजेश पासवान ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं एमएलसी बलवंत सिंह रामू वालिया ने विधान सभा क्षेत्र के नगरा ब्लॉक में 16 व सीयर ब्लॉक के 14 स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगाने के लिए अपने निधि से धन दिया है। सपा नेता ने बताया कि हाई मास्क लाइट क्षेत्र पंचायत द्वारा लगाया जाएगा। 






नगरा ब्लॉक में करनी चट्टी, जमुआव, मालीपुर, परसिया, नरही, डिहवा, विशुनपुरा, मलप, निकासी, ताड़ी बड़ा गांव, देवलबीर बाजार, कसेसर, भीमपुरा चौराहा, बरौली बाजार, बनकटवा, भीमपुरा थाना (अवराई कला) तथा सीयर ब्लॉक के उभाव तिराहा, तुर्तीपार तिराहा, सोनाडीह, चौकिया मोड़, बेल्थरा बाजार, हल्दी रामपुर, फरसाटार, तेलमा चट्टी, किडिहरा पुर, राजपुर, उधरन, पूरा चट्टी, सेमरी खेल मैदान व अखोप में हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी।

 श्री पासवान ने बताया कि एमएलसी श्री रामू वालिया ने लाइट लगाने के लिए 1 करोड़ दो लाख रुपए अपने निधि से दिए है। इसके अलावा विकास खंड सीयर के बभनौली राजेश कुमार पासवान के प्लाट से तेलमा संपर्क मार्ग तक सीमेंटेड सड़क निर्माण हेतु दस लाख रुपए भी कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत सीयर को प्राप्त हो गया है।