Breaking News

समाजवादी इत्र निकालने वाले सपा एमएलसी पम्मी जैन के घर व कारखाने पर आयकर का छापा

 


ए कुमार

लखनऊ ।।

सपा MLC और समाजवादी इत्र निकालने वाले पुष्पराज जैन 'पम्पी' के कन्नौज स्तिथ ठिकानों पर IT का छापा पड़ा है ।

आयकर विभाग समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर  छापेमारी कर रही है ।

अब समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पुष्पराज जैन पम्पी के घर पर IT का छापा। इससे पहले जिस इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर IT का छापा पड़ा था, उसका समाजवादी पार्टी से कोई रिश्ता नही निकला।

इस बार समाजवादी पार्टी के MLC पम्मी जैन पर छापा मारा गया है । कन्नौज के 2 इत्र व्यापारियों पर छापेमारी की गई है ।इत्र निर्माता मलिक मियां पर भी छापेमारी की गई है ।दोनों के कारखानों और घरों में छापेमारी जारी है ।सदर स्थित मंडई, छिपट्टी में छापेमारी जारी है ।घर और कारखाने मे शुरू हुई छापेमारी ।कन्नौज, नोएडा, कानपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है ।