Breaking News

वाइरल वीडियो पर हुई कार्यवाही,सब इंस्पेक्टर को झापड़ मारने वाला रईसजादा पहुंचा हवालात

 



ए कुमार

लखनऊ ।। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने वायरल की गई  वीडियो का संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है और सब इंस्पेक्टर को झापड़ मारने वाले रईसजादे को हवालात की सैर करा दी है ।




बता दे कि जनपद पीलीभीत से आए दरोगा विनोद कुमार को गाड़ी में टक्कर हो जाने पर रईसजादे द्वारा झापड़ मारने के बाद वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया ।अभियुक्त को हसनगंज पुलिस ने ल अपनी हिरासत में ले लिया है ।





वीडियो में आशीष शुक्ला ने अपना गुनाह  कबूल किया है और कहा है कि मैंने जो किया बहुत गलत किया मैंने एक बहुत बड़ी गलती की है ।अभियुक्त आशीष शुक्ला को थाना हसनगंज ने  गिरफ्तार किया है । दरोगा को झापड़ मारने का वीडियो  वायरल होने पर यह कार्यवाही हुई है ।


बता दे कि राजधानी में बेखौफ दबंगों की सरेआम गुंडई और कार में टक्कर के बाद वर्दीधारी पर  हाथ उठाने का वीडियो वायरल हो गया था ।कार से टक्कर के बाद दबंगों ने घेरकर वर्दीधारी सबइंस्पेक्टर को बीच रोड पर थप्पड़ जड़ा था ।थानां हसनगंज निरालानगर पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर दूर द रीजेंट्स होटल के बाहर का मामला बताया जाता है ।