Breaking News

शहीद चंद्रभानु पाण्डेय की 30वीं पुण्यतिथि : पांच दिसम्बर को होगी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा



बलिया।। शहीद छात्रनेता चन्द्रभानु पाण्डेय की 30वीं पुण्यतिथि पर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जयप्रकाश नारायण सभागार में आगामी पांच दिसम्बर यानी रविवार को 11बजे दिन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छात्रसंघ परिवार की तरफ से किया गया है।





 यह जानकारी देते हुए छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने जनपद के समस्त छात्रनेताओं, अधिवक्ता गण, शिक्षक, राजनैतिक दल के लोगो, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं व साथियों से उक्त अवसर पर पहुंचने की अपील की है।