75 वां स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का हुआ समापन,देशभक्ति कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी से मां भारती की सेवा करने का लिया संकल्प
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड ( बलिया )।। नगर के डी.ए.वी.इंटर कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ७५ वाँ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-गोरक्ष प्रांत के विनय जी रहे। आपने बौधिक में कहा कि देश का बागडोर आज के नौजवानों के कंधों पर है। आप सभी उपस्थित छात्र व छात्रा ये संकल्प ले कर जाइए की हम जहां भी रहेंगे या भविष्य में जिस पद पर कार्य करेंगे अपनी राष्ट्रभावना, देशभक्ति,कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए माँ भारती की सेवा करेंगे।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार जी उप प्रधानाचार्य डी.ए.वी इंटर कालेज ने किया। अपने अध्यक्षीय बौधिक में रमेश जी ने कहा कि मै प्रसन्न हूँ कि विद्यालय के प्रांगण में संघ का कार्यक्रम हो रहा।आपने विद्यालय के छात्रों से कहा कि यदि संघ के कार्यक्रम को थोड़ी देर भी ध्यान से देख लें,सुन लें तो उनका जीवन सार्थक व सकारात्मक हो जाएगा। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती व वन्दे मातरम् के सामूहिक गान से हुआ। परिचय प्रधानाचार्य नगेश जी ने किया। ज़िला प्रचार प्रमुख डॉ.आलोक गिरि ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संजय बरनवाल जी,विजय प्रताप जी, लालबहादुर भारती,नगर विस्तारक अरुणेश जी व विचार परिवार के बहुत से बंधु उपस्थित रहे।