Breaking News

एससीईआरटी लखनऊ के संयुक्त निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी बने परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज,मनोज कुमार अहिरवार बने विभागीय परीक्षाओं के रजिस्ट्रार

 


ए कुमार

लखनऊ ।। 


टीईटी पेपर लीक के बाद शिक्षा विभाग में किए गए तबादले


एससीईआरटी लखनऊ के संयुक्त निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी को प्रयागराज भेजा गया 


राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान के निदेशक बनाए गए


 टीईटी की परीक्षा करने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया 






अनिल भूषण चतुर्वेदी प्राधिकारी में पहले भी लंबे अरसे तक सचिव रह चुके हैं 


कुछ महीने पहले ही हुआ था अनिल भूषण चतुर्वेदी का तबादला 


मनोज कुमार अहिरवार को सीतापुर डायट के उप प्राचार्य से प्रयागराज भेजा गया 


विभागीय परीक्षाओं का रजिस्ट्रार बनाया गया 


अनिल भूषण चतुर्वेदी को है परीक्षाएं कराने का लंबा अनुभव


बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने जारी किया है तबादले का आदेश