शहीदों की शहादत की बदौलत हम ले रहे है खुली हवा में सांस
युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा के प्रति किया जागरूक
बलिया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो की जीवन गाथा विषय पर परिचर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश्वर जी ने कहा कि शहीदों की शहादत के बदौलत आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश को आजादी दिलाने में लो मां भारती के अमर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी।
मुख्य वक्ता डॉ० धनन्जय सिंह ने कहा कि बलिया के मिट्टी के लाल शहीद ए आजम मंगल पांडेय जी ने 1857 की क्रांति में पहली गोली चलाकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को शुरू किया और उसी शुरुआत के बदौलत 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना है ताकि युवा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से रोहित गुप्ता, डॉक्टर हसीन अहमद, चंदा, प्रियंका, गुड़िया, कविता, रिया, निशा, ज्योति, वर्धन पाठक, ओंकार सिंह, विनोद चौरसिया, सोनू देव यादव, नितेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे। संचालन मांडवी मिश्रा ने किया व आभार प्रकट वर्धन पाठक ने किया।