Breaking News

लगभग साढ़े पांच लाख की शराब(100 पेटी) के साथ 2 गिरफ्तार,लाइसेंसी व सेल्समैन की तलाश,पिकअप से बिहार जा रही थी शराब





मधुसूदन सिंह

बलिया ।।  पुलिस  अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.01.2022 को थानाध्यक्ष  हल्दी सुरेश चन्द्र द्विवेदी मय हमराह फोर्स द्वारा  मुखबीर की सूचना पर एक पिकअप पर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे 02 अभियुक्तों 1. मुन्ना यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी सिताबदीयर बाबू का डेरा थाना बैरिया जनपद बलिया 2. मुकेश यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी रामफल का टोला थाना बडहरा जिला भोजपुर(बिहार) को SBI बैंक, रामगढ़ के पास से समय करीब  सुबह 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी । 

  अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में बताया गया कि  हल्दी बाजार के अंग्रेजी शराब के ठेके के मालिक मनोज सिंह से मिलकर उन्हें अधिक लाभ देकर उनके सेल्समैन राकेश से  बातचीत कर के अक्सर माल ले जाते हैं,तथा माल किसके दुकान का है इसकी जानकारी न होने पाये इसके लिये हम लोग सभी फ्रूटी शराब का बारकोड उखाड़कर बिहार बेचने के लिए ले जाते हैं, जिससे कि शराब के ठेके की पहचान न हो सके । उक्त ठेके से ही शराब को पिकअप में लादकर बिहार ले जा रहे थे । 

उक्त के सम्बन्ध में थाना हल्दी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0- 26/2022 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419/420 भादवि0 थाना हल्दी, बलिया ।

      गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

     1. मुन्ना यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी सिताबदीयर बाबू का डेरा थाना बैरिया जनपद बलिया ।

2. मुकेश यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी रामफल का टोला थाना बडहरा जिला भोजपुर(बिहार) ।

   वांछित अभियुक्त

1. मनोज सिंह अंग्रेजी शराब ठेका मालिक हल्दी जनपद बलिया।

2. राकेश अंग्रेजी शराब ठेका सेल्समैन हल्दी, बलिया ।  

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समय

स्थानः- SBI बैंक रामगढ़ के पास ,दिनांकः-25.01.2022 समय 03.10 बजे

         बरामदगी का विवरण

3. 10 पेटी में कुल 86.40 लीटर (फ्रूटी RAFFLES MATURED XXX RUM-180 ML) अवैध अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 52800रू/-

4. 90 पेटी में कुल 777.60 लीटर (फ्रूटी RADLCO 8PM WHISKY-180ML) कीमती लगभग 475200रू/-

5. 01 अदद पिकअप गाड़ी ( BR04GA9621) कीमती लगभग 05 लाख रूपये।

    बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना हल्दी जनपद बलिया 

2. उ0नि0 शिवमुर्ति तिवारी थाना हल्दी बलिया

3. का0 प्रमोद कुमार यादव थाना हल्दी बलिया

4. का0 अमन सिंह थाना हल्दी बलिया

5. का0 अमित सिंह थाना हल्दी बलिया  

6. का0 मुकेश कुमार यादव थाना हल्दी बलिया