Breaking News

हवन पूजन के साथ संपन्न हुई चार दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंत्री आनंद स्वरूप भी हुए शामिल



बलिया ।। महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहे108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दौरान मंगलवार को मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल सहित हजारों लोगों ने हवन- पूजन किया । शान्तिकुञ्ज हरिद्वार से आये विद्वानों आचार्यों ने प्रवचन व संगीत के माध्यम से  श्रद्धालुओं में ज्ञान की वर्षा की।बताया कि मनुष्य के ऊपर गुरु कृपा होती है तो वह  सामान्य से असामान्य जीवन के व्यक्तित्व वाला हो जाता है।







अमृत, पारस, कल्पवृक्ष व कामधेनु को किसी ने नहीं देखा।लेकिन सच्चे गुरु के मिलने पर दयानंद सरस्वती,स्वामी विवेकानंद व शिवाजी जैसे उत्थान संभव है।अंत में हरिद्वार से आये आचार्यों ने सबको आशीर्वाद दिया । शक्तिपीठ प्रमुख विजेंद्र नाथ अतिथियों व कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और  प्रसाद देकर विदा किया।