रोडशो,रैलियों पर 31 जनवरी तक जारी रहेगी पाबंदियां,पहले व दूसरे चरण वाले क्षेत्रों में अब 10 लोग कर सकेंगे कैम्पेन
ए कुमार
नईदिल्ली/लखनऊ: रैली,रोड शो और बड़ी सभाओं पर पाबंदी जारी रहेगी
चुनाव में रैली और रोड शो पर पाबंदी जारी रहेगी-
भारत निर्वाचन आयोग ने पाबंदी को और आगे बढ़ाया
31 जनवरी तक रैली, रोड शो पर पाबंदी जारी रहेगी
EC ने राजनीतिक दलों को थोड़ी और छूट दी गई
डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए लोगों की संख्या बढ़ी
डोर टू डोर कैंपेन में अब 10 लोग प्रचार कर सकेंगे
यह छूट पहले-दूसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए दी गई
पहले चरण के लिए 28 जनवरी से यह छूट लागू होगी
दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी से यह छूट लागू होगी
चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया गया फैसला।