Breaking News

मेकिंग द डिफरेंस ने 500 गरीबो में बांटे कम्बल





संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया ।। सर्दी के दिनों में दिनों दिन गिर रहे पारे के बीच गरीबों के मदद के लिए समाजसेवी व स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आने लगी है। इसी क्रम में क्षेत्र के सिसवार कला गांव में बुधवार को मेकिंग द डिफरेंस संस्था द्वारा पांच सौ गरीब पुरुष महिलाओं को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशियां दौड़ गई।







            इस मौके पर संस्था की प्रबन्धक सुशील सिंह राजपूत ने कहा कि हमारी संस्था मेकिंग द डिफरेंस हमेशा गरीबों के सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। संस्था द्वारा जहां सर्दी के दिनों में गरीबों को  कंबल व गर्म कपड़े उपलब्ध कराया जाता है, वहीं अन्य दिनों में विविध रूपों में गरीबों की मदद की जाती है। प्रबन्धक सुशील सिंह राजपूत एवं उनके पिता सुरेश सिंह ग्राम पंचायत सहित अन्य गावों के लगभग पांच सौ गरीब पुरुष महिलाओ को कम्बल ओढ़ाकर उन्हें घर भेजे। इस मौके पर चंद्रजीत, आलोक सिंह संजीव कुमार गिरि, गोलू सिंह, धन जी पांडेय, सत्या सिंह, धनंजय सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।