कब मास्टर/फ्लाक लीडर/ स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के बेसिक कोर्स का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का हुआ समापन
बलिया ।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक प्रधान केंद्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में जिला संस्था बलिया द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदानित विद्यालयों के कब मास्टर/फ्लाक लीडर/ स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन का बेसिक कोर्स का आयोजन जननायक चंद्रशेखर एजुकेशन एकेडमी एवं ट्रेनिंग सेंटर मिड्ढा, बलिया में दिनांक 26 दिसंबर 2021 से प्रारंभ कर शनिवार 1 जनवरी 2022 को संपन्न किया गया।
इस कोर्स में बलिया जनपद के समस्त 18 ब्लॉक से पंजीकृत विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण लखनऊ ,सीतापुर, मैनपुरी और गोरखपुर से आए हुए कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया । जिसमें कल दिनांक 25 दिसंबर को ग्रैंड कैंपफायर का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा नामित सभी प्रशिक्षक,विशिष्ट अतिथि, सभी प्रशिक्षुओं तथा आयोजक जिला संस्था के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामना दी गई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रादेशिक सहायक संगठन कमिश्नर स्काउट हीरालाल यादव ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और इससे छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया ।कैंप फायर के कार्यक्रम मे समस्त टोलियों के कुशल प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गयी । इसमें बेलहरी ब्लॉक की उषा देवी का पांचो अंगुलियों के माध्यम से प्रेरक गीत मै बड़ा तो मै बड़ा, सराहनीय रहा । जिसके लिए सभी लोगों ने उनकी प्रशंसा की और स्काउट ताली के माध्यम से धन्यवाद दिया। कब मास्टर्स की टीम के लीडर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अनपढ़ एवं गँवार ग्रामीण नागरिक के ऊपर नाट्य अभिनय प्रस्तुत की गई। कैंप फायर का प्रारंभ फ्लॉक लीडर्स की प्रशिक्षक कविता पाण्डेय द्वारा कलरव उत्सव से कराया गया और बेसिक शिक्षा की प्रसिद्ध और प्रेरक तारा की कहानी को उषा देवी की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कैम्प मे इस अवसर पर जिला संस्था के सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षुओं सहित आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा इस आयोजन की आख्या प्रस्तुत की गयी एवं प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी गयी। जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण मे प्राप्त अनुभवों का अपने विद्यालयी बच्चों को लाभ प्रदान करने हेतु निवेदन तथा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
जिला सहायक कमिश्नर स्काउट निर्भय नारायण सिंह ने आए हुए समस्त अतिथि सहित प्रशिक्षुओं का आभार प्रकट किया। इस प्रशिक्षण को कराने का लाभ यह होगा कि जनपद के हर ब्लॉक में अब कब मास्टर, फ्लाक लीडर, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें बेहतर जीवन जीने का ढंग और समाज के अच्छे नागरिक बनने के गुण सीखने का अवसर प्रदान होता रहेगा । आज सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया तथा ध्वज अवतरण व राष्ट्रगान के साथ ही शिविर का समापन हो गया।
इस अवसर पर सहायक जिला कमिश्नर शशी कुमार सिंह प्रेमदेव , प्रशिक्षक नजीर मुकविल, सुरेन्द्र सिंह यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय,किरन देवी, कविता पाण्डेय, विनोद तिवारी, उपेन्द्र सिंह, नित्यानंद पाण्डेय,डीओसी सरिता,नफील अख्तर इत्यादि उपस्थित रहे।